आरोपियों के कब्जे से 22,800 रुपए नकद, चार मोटरसाइकिल सहित ढाई लाख रुपए मूल्य का माल जब्त।
इंदौर : नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली टाण्डा जिला धार की गैंग के 03 आरोपियों को तेजाजीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र की शिखर जी कॉलोनी के सूने मकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों से नकबजनी में चुराए माल सहित इंदौर, उज्जैन के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई चार मोटर साइकिल (कीमत 2.5 लाख रुपये) भी बरामद की गई।
आरोपी आदतन अपराधी होकर उनके विरुद्ध मारपीट, लूट, डकैती, नकबजनी के कई अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी उक्त नकबजनी के बाद क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के नाम दिलीप पिता बनसिंह भील, राकेश भील और खुरब सिंह अलावा होना बताए गए। एक अन्य आरोपी राजेश भील फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।