केंद्र सरकार नहीं लगाएगी लॉकडाउन, स्थानीय स्तर पर किए जाएंगे कोरोना की रोकथाम के उपाय

  
Last Updated:  April 15, 2021 " 01:17 am"

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि केंद्र सरकार व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ नहीं लगाएगी। महामारी की रोकथाम के लिए केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाए जाएंगे। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उन्होंने यह बात कही। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मालपास के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक में सीतारमण ने भारत को विकास के लिए और अधिक कर्ज सुविधा की गुंजाइश बढ़ाने के लिये विश्व बैंक की पहल की सराहना की।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ”वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के फिर से फैलने को रोकने के लिये पांच सूत्री रणनीति जांच, पता लगाना, उपचार करना, टीकाकरण और कोविड-19 को फैलाने से रोकने के लिये उपयुक्त आचरण समेत भारत की तरफ से उठाए गए कदमों को साझा किया।” उन्होंने कहा, ”दूसरी बार संक्रमण के तेजी से फैलने के बावजूद हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हम व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने नहीं जा रहे हैं। हम पूर्ण रूप से अर्थव्यवस्था को ठप नहीं करना चाहते। स्थानीय स्तर पर कोविड मरीजों या परिवार को अलग रखने के उपाय किए जाएंगे।

विश्व बैंक के बयान के अनुसार, मालपास और वित्त मंत्री ने समूह तथा भारत के बीच सिविल सेवा, वित्तीय क्षेत्र सुधार, जल संसाधन प्रबंधन एवं स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी के महत्व पर चर्चा की। दोनों ने भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के साथ घरेलू टीका उत्पादन क्षमता पर चर्चा की। मालपास ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए भारत के प्रयासों के समर्थन तथा गरीबी उन्मूलन को लेकर विश्व बैंक समूह की प्रतिबद्धता को दोहराया।

वित्त मंत्री सीतारमण ने हरित, मजबूत और समावेशी विकास हासिल करने के लिए एलईडी बल्ब का वितरण, राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति के तहत पेट्रोल में एथनॉल का मिश्रण, स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन जैसे सरकार के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *