सफाई कर्मी से 3 माह का वेतन रिलीज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत।
इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम के जोन 12 में पदस्थ दरोगा सोनू बैंडवाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक जोन 12 के वार्ड 66 में पदस्थ सफाई कर्मचारी अर्जुन ऊंटवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दरोगा सोनू बैंडवाल द्वारा तीन माह का वेतन रिलीज करने के बदले उससे कुल 26 हजार रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रूपए देकर फरियादी अर्जुन को दरोगा सोनू बैंडवाल के पास भेजा। जैसे ही दरोगा सोनू ने रिश्वत की राशि अपने हाथों में ली, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर – दबोचा। आरोपी दरोगा के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments