इंदौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जनकार्य विभाग मुख्यालय के तहत कार्यरत प्रभारी अधीक्षक (मूल पद क्लर्क) विजय सक्सेना एवं क्लर्क हिमाली वैद्य द्वारा पदीय दायित्वों का समुचित तरीके से निर्वहन नहीं करने और रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर संभाग इंदौर के पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया की जन कार्य विभाग मुख्यालय के अंतर्गत कार्यरत प्रभारी अधीक्षक विजय सक्सेना एवं क्लर्क हिमाली वैद्य नगर निगम इंदौर के विरुद्ध ट्रेप की कार्रवाई कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक118/ 2021 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988( संशोधन अधिनियम 2018 )की धारा 120 बी के अंतर्गत दोनों के खिलाफ प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।
जनकार्य विभाग में कार्यरत प्रभारी अधीक्षक (मूल पद क्लर्क)विजय सक्सेना एवं क्लर्क हिमाली वैद्य द्वारा पदीय दायित्वों का समुचित तरीके से निर्वहन नहीं करने तथा इनका उल्लेखित कृत्य अनुशासनहीनता के साथ कदाचरण को प्रदर्शित करता है। साथ ही उक्त कृत्य स्वैच्छिक कार्य प्रणाली के अतिरिक्त मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत भी है जिस को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त द्वारा प्रभारी अधीक्षक(मूल पद क्लर्क) एवं क्लर्क को निलंबित किया गया, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय ट्रेंचिंग ग्राउंड होगा।