नगर निगम के बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों से लिए गए सुझाव

  
Last Updated:  April 11, 2023 " 12:37 am"

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नगर पालिक निगम के वर्ष 2023-24 बजट को लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ सुझाव की दृष्टि से सिटी बस कार्यालय में बैठक आहूत की गई।बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चांवडा, विधायक महेन्द हार्डिया, रमेश मेन्दोला,मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड,आकाश विजयवर्गीय, आईडीए उपाध्यक्ष गोलु शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, जीतु यादव, प्रिया डांगी, राजेश उदावत,नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा,समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर नगर निगम के आगामी बजट को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से निगम की अमृत योजना,स्वच्छ भारत मिशन, जल यंत्रालय व सीवरेज विभाग,यातायात विभाग,विद्युत विभाग, जनकार्य विभाग,सौर उर्जा,वर्कशॉप विभाग,उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ आदि के संबंध में सुझाव लिए गए हैं। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि इंदौर सोलर सिटी के रूप में भी आगे आए। हम भी चाहते है कि इंदौर डिजिटल सिटी बने। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में बहुत महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, खेल, पेयजल व्यवस्था आदि से जुड़े सुझावों को बजट में शामिल करेंगे। नगरीय सीमा में सम्मिलित 29 गांव के विकास के संबंध में विगत दिनो एमआईसी मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार भी बजट में प्रावधान किया गया है। शहर में सम्मिलित 29 गांव और बिजलपुर गांव में आने वार्डो को लेकर एक अलग से सेल बनाया जाएगा जिसमें निर्माण कार्यो एवं सीवरेज की दृष्टि से बजट का प्रावधान बाकी वार्डो से ज्यादा होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *