महापौर व निगमायुक्त ने किया पेचवर्क का निरीक्षण।
महापौर व निगम आयुक्त ने किया पेचवर्क कार्य का निरीक्षण।
19 जोन में 19 टीम कर रही पैचवर्क का कार्य।
इंदौर : हाल ही में हुई अति वर्षा ने शहर की सड़कों के हाल, बेहाल कर दिए हैं। अब जब बारिश थमी है, नगर निगम ने पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सड़क ईमल्शन पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर,अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेई, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर व निगम आयुक्त ने नगर निगम रोड, नंदलालपुरा, गाड़ी अड्डा, कलाल कुई मस्जिद, जंजीर वाला चौराहा, पंचम की फेल, मालवा मिल चौराहा, नेहरू नगर, विकास नगर, परदेशीपुरा, तीन पुलिया, कुलकर्णी नगर तथा अन्य क्षेत्र में किए जा रहे सड़क ईमल्शन पेचवर्क कार्य का निरीक्षण किया। महापौर ने पेचवर्क का कार्य निरंतर करने के निर्देश दिए।उन्होंने पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निगम सूत्रों के मुताबिक बारिश रूकने के बाद शहर कि ऐसी सड़कें जो वर्षा काल के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी, उन्हें ईमल्शन, डामर पेचवर्क के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है,19 जोन में 19 टीम लगातार कार्य कर रही हैं। रात्रि में भी पेचवर्क कार्य किया जा रहा है ।
इन क्षेत्रों में किया जा रहा पेचवर्क।
निगम द्वारा शहर के समस्त जोन के जिन क्षेत्रों में पेचवर्क किया जा रहा है, उनमें शिवाजी वाटिका, दवा बाजार, शंकर गंज, जिंसी मेन रोड, सुभाष मार्ग, बड़ा गणपति, गोल मंदिर के पास, अटल द्वार रोड, लाल का बगीचा, जंजीर वाला चौराहा से लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के मध्य, जेल रोड जैन मंदिर के सामने, सदर बाजार, विश्रांति भवन चौराहा,परदेशीपुरा के पास, बेकरी वाली गली, विजय नगर चौराहा, विक्टोरिया अर्बन के पास, नगर निगम रोड, नंदलालपुरा, गाड़ी अड्डा, अमर टेकरी, जीण माता मंदिर रोड, सुभाष नगर, विकास नगर, कलाल कुई मस्जिद, जंजीर वाला चौराहा, पंचम की फेल, मालवा मिल चौराहा, नेहरू नगर, विकास नगर, परदेशीपुरा, तीन पुलिया, कुलकर्णी नगर, प्रतिक्षा ढाबा, महू नाका चौराहा, बियाबानी चौराहा एवं अन्य क्षेत्र की सड़कें शामिल है।