पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा था आरोपी।
आरोपी और उसके साथी ने लूटी थी बुजुर्ग महिला की चेन।
चंदन नगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद की लूटी गई चेन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।
इंदौर : वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा खुलासा कर, बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी ने पुलिस से बचने नदी में छलांग लगा दी पर पुलिसकर्मी ने भी नदी में कूदकर तैरते हुए उसे धर – दबोचा। आरोपियों से लूटी गई सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। ये चेन आरोपियों ने गुमास्ता नगर में वृद्ध महिला से लूटी थी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) अजय राठौर उम्र 30 साल निवासी धनसिंह कॉलोनी धामनोद जिला धार और (2) अरबाज मंसूरी उम्र 22 वर्ष निवासी पुनर्वास कॉलोनी धरमपुरी रोड खलघाट जिला धार होना बताए गए। आरोपियों से पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने थाना चंदन नगर, एरोड्रम और खरगोन से सोने की चेन लूटना स्वीकार किया। आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।