सांसद शंकर लालवानी और भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. राजेश सोनकर ने नियुक्ति पत्र भेंट किए।
इंदौर :मंगलवार शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए। जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री भगवान परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पटेल, सुरेशसिंह धनखेड़ी भी इस दौरान मौजूद रहे।
बीजेपी में है कार्यकर्ताओं का सम्मान।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां कार्यकर्ताओं को उसकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया जाता है, आपको महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है, कार्यकर्ता अपने आचरण, व्यवहार और पार्टी की कार्य पद्धति के अनुसार पूरा करें। हमें पार्टी की विचारधारा एवं रीति नीति अनुसार कार्य करते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ाना है। जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें।
सेवा ही बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सेवा कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं, हमें इस पहचान को कायम रखते हुए जनता की सेवा करने का अवसर संगठन ने दिया है, उसे पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ पूरा करना है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी का विस्तार भी हो, इस दिशा में कार्य करना है।
इन्हें दिए गए नियुक्ति पत्र।
जिला पंचायत इंदौर में मोहन सिंह कछावा, कृषि समिति में सुरेशसिंह धनखेड़ी, शिक्षा समिति में कैलाश चौधरी, जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में श्याम सिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 2 में मुरली ब्यास, वार्ड क्रमांक 3 में राजेंद्र पाटीदार, वार्ड क्रमांक 4 में इंदर सिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 10 में मेहरबान सिंह पवार,
वार्ड क्रमांक 11 में पंकज जाट, वार्ड क्रमांक 12 में जितेंद्र सोलंकी, वार्ड क्रमांक 13 में जीवन सिंह गहलोत, वार्ड क्रमांक 14 में कैलाश यादव पेंटर, वार्ड क्रमांक 15 में दिलीप जाटव, वार्ड क्रमांक 16 में भगवती जाधव, वार्ड क्रमांक 17 में कैलाश तवर, जनपद पंचायत देपालपुर में निलेश उपाध्याय, जनपद पंचायत इंदौर में रूपसिंह पवार, जनपद पंचायत सांवेर में जगदीश पटेल, कृषि उपज मंडी इंदौर में महेंद्र सिंह ठाकुर, कृषि उपज मंडी सांवेर में नरेंद्र सिंह पंवार, राऊ नगर परिषद में हेमचंद मित्तल, सांवेर नगर परिषद में पवन डाबी, देपालपुर नगर परिषद में अजय आहूजा,
बेटमा नगर परिषद में मूलचंद शर्मा, हातोद नगर परिषद में संजय सोनी और गौतमपुरा नगर परिषद में प्रमोद सक्सेना को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।