नवरात्रि में माताजी की टेकरी पर दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे समुचित प्रबंध

  
Last Updated:  October 1, 2024 " 03:25 pm"

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में देवास के आला अधिकारियों ने किया आश्वस्त ।

नवरात्रि पर्व पर भक्तों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास जारी ।

देवास : नवरात्रि में माता टेकरी पर लाखों भक्तों और दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, उन्हें सुगमता से दर्शन हो सकें इसके लिए पूरी प्रशासनिक टीम वचनबद्ध है। पर्व की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैदी से लगी है। निर्धारित समय से पहले सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएंगी।
यह बात देवास के प्रशासनिक अधिकारियों ने माता जी की टेकरी पर आयोजित स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में कही। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेकरी और देवास शहर में दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान रखकर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। पर्व शुरू होने से पहले ही पार्किंग, भंडारों के स्थान, सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व में पहले छः दिनों में डेढ़ से दो लाख और अंतिम तीन दिनों में सात से आठ लाख श्रद्धालु देवास आते हैं। प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि प्रशासनिक टीम अपने बीते साल के अनुभवों के साथ-साथ भक्तों को बेहतर सुविधा और सुगमता से दर्शन करवाने के लिए तैयार हैं। सभी व्यवस्थाएं लगभग अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि यह सुखद संयोग है कि गत वर्ष की देवास जिले की सम्पूर्ण प्रशासनिक टीम इस बार भी अनुभव के साथ मैदान में है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, विधायक एवं महापौर भी नवरात्रि महोत्सव को लेकर भक्तों की सुविधाओं के लिए लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं।

देवस्थान समिति के सचिव और एसडीएम बिहारी सिंह ने कहा कि नवरात्रि पर्व देवास का सबसे बड़ा आयोजन है जहाँ लाखों की संख्या में लोग माता रानी के दर्शनों के लिए देवास आते हैं। उन्हें मां चामुण्डा और माता तुलजा भवानी के सुगमता और शीघ्रता से दर्शन हो सकें इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

माता जी की टेकरी के मुख्य पुजारी अशोक पुजारी एवं महेश पुजारी ने कहा कि यह देश का एकमात्र तीर्थ स्थल है जो नवरात्रि पर्व के दौरान चौबीस घंटे खुला रहता है। मान्यता है कि मन से मन्नत करने वालों की कामना माता जी अवश्य पूरी करती हैं। उन्होंने टेकरी की स्थापना और माता जी से जुडी अनेक रोचक जानकारी भी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार सपना शर्मा और निधि राजपूत भी मौजूद थीं।

प्रारम्भ में अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के कार्यक्रमों और विभिन्न यात्राओं की जानकारी दी। वरिष्ठ कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी “कुमार” ने सभी अतिथियों को देवास टेकरी का कैरीकेचर एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ. रजनी भंडारी ने स्मारिका ‘खुशबू’ भेंट की। महासचिव आलोक वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों तथा देवास प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत डॉ. रईस कुरैशी, मोहन वर्मा एवं नितिन गुप्ता ने किया। इसके पूर्व स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के मीडिया दल की रोप वे स्टैंड पर अगवानी तथा स्वागत पूर्व अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार, अध्यक्ष अतुल बागलीकर एवं सचिव चेतन राठौर सहित देवास के पत्रकारों एवं फोटोग्राफर साथियों ने किया।
मीडिया दल ने माता टेकरी पर विराजित माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। मीडिया दल के सभी सदस्यों को नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा की ओर से प्रसादी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रईस कुरैशी की ओर से डायरी-पेन एवं अशोक पुजारी की ओर से माता जी की चुनरी भेंट की गई। वरिष्ठ पत्रकार मोहन वर्मा ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *