आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली टैबलेट्स की गई जब्त।
इंदौर : ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्रवाई में, प्रतिबंधित नशीली दवाई (अल्प्राजोलम टेबलेट) की तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 2460 अल्फ़ाजोलम टेबलेट (प्रतिबंधित नशीली दवाई) क़ीमत करीब 5500 रु. एवं एक एक्टिवा गाड़ी जब्त की गई।आरोपी इन्दौर शहर में युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को नशीली टेबलेट की बिक्री करता था।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
अंकित यादव उम्र 27 साल नि. मुख़र्जी नगर इंदौर होना बताया।
आरोपी के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।आरोपी से अवैध मादक पदार्थों/ प्रतिबंधित नशीली दवाई के स्त्रोत के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।