इंदौर : सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल अपना 65 वा स्थापन दिवस 13 सितंबर को मनाने जा रहा है।इस उपलक्ष्य में
विद्यालयीन छात्रो के लिए “रात्रि कालीन संस्कृति एवम् प्रभाव” विषय पर भाषण अभिव्यक्ति प्रतियोगिता 2 सितंबर को प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित की जा रही है। संयोजक माला सिंह ठाकुर और वैशाली ठाकुर ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल स्कीम 74 में सुबह 10 बजे कलेक्टर डॉ. इलिया राजा टी करेंगे।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे।
Facebook Comments