इंदौर : शहर की प्रमुख मराठी भाषी संस्थाओं द्वारा नागपंचमी के मौके पर 13 अगस्त शुक्रवार को तीन स्थानों पर एक साथ एक ही समय श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया । वैदिक रीति और हवन इत्यादि कर्मकांड के साथ संपन्न हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने भाग ले कर नवीन यज्ञोपवीत धारण किए । तीनो ही स्थानों पर बालकों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
आयोजन समिति के प्रशांत बडवे और सुनील धर्माधिकारी ने बताया कि शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर श्रावणी का आयोजन नागपंचमी के शुभ दिन सुबह ठीक 8 बजे प्रारम्भ हुआ । शहर के मध्य रामबाग स्थित गणपति मंदिर में संदीप सबनीस गुरुजी के मार्गदर्शन में नरहर गुरु वैदिकाश्रम द्वारा , लोकमान्य नगर स्थित श्री राम मंदिर में हिमांशु नवाले गुरुजी के मार्गदर्शन में लोकमान्य नगर संस्था द्वारा और राजेन्द्र नगर स्थित श्री राम मंदिर में पंडित जितेंद्र काळे गुरुजी के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक साधना मण्डल और तरुण मंच द्वारा श्रावणी उपाकर्म आयोजित किया गया। सभी स्थानों पर होम हवन आदि वैदिक क्रियाओं और मंत्रोच्चार के साथ पवित्र यज्ञोपवीत धारण किए गए । श्रावणी में बच्चों और युवाओं की उपस्थिति को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया था ताकि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा की जानकारी हो व उसके प्रति लगाव उत्पन्न हो । बड़ी संख्या में युवाओं ने भी इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग ले कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नागपंचमी पर श्रावणी उपाकर्म का किया गया आयोजन, मंत्रोच्चार के साथ धारण किए गए नए यज्ञोपवीत
Last Updated: August 13, 2021 " 08:52 pm"
Facebook Comments