निगम करों में भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने जोनल कार्यालयों पर किया प्रदर्शन

  
Last Updated:  July 9, 2025 " 10:52 pm"

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन।

बीजेपी नेताओं ने नगर निगम को बना दिया है लूट की दुकान : सज्जन सिंह वर्मा।

नगर निगम बनी लुटेरी दुल्हन : सज्जन सिंह वर्मा।

इंदौर : शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल‌‌ के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के 22 जोनों पर एकसाथ प्रदर्शन किया। जोन क्रमांक 12 हरसिद्धि जोन पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। इंदौर विधानसभा तीन के प्रभारी पिंटू जोशी, अभय वर्मा,सुरेंद्र जैन, सन्नी राजपाल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के जरिए संपत्ति कर‌, जलकर व अन्य करों में की गई भारी बढ़ोतरी का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। बाद में जोन अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बीजेपी ने नगर निगम को लूट की दुकान बना दिया।

इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा ने इंदौर नगर निगम को लूट की दुकान बना दिया है। भाजपा के नेता और अधिकारी शहर की जनता से वसूले जा रहे करों से मिल रही राशि का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। प्रतिदिन एक नया घोटला सामने आ रहा है। निगम को भाजपा ने अपना निजी ए.टी.एम समझ लिया है। मुख्यमंत्री, जो इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं, को इंदौर की गलियों में झाकने की फुर्सत नहीं है। ये दुर्भाग्य की बात है कि इस शहर के सांसद से लेकर सभी विधायक ओर पूरी निगम परिषद भाजपा की है, दो – दो केबिनेट मंत्री इंदौर के हैं, इसके बाद भी इंदौर शहर अव्यवस्थित विकास का दर्द झेल रहा है। इंदौर के एक्सीडेंटल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम चुनाव में शहर की जनता को वचन दिया था कि किसी भी प्रकार की कोई नई कर वृद्धि शहर की जनता पर नहीं लादी जाएगी लेकिन वादाखिलाफी करते हुए संपत्ति कर, जल कर व अन्य करों में भारी बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ बढ़ा दिया गया है।

पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि जिस तरह लुटेरी दुल्हन पूरे परिवार को सब्जबाग दिखाती है, एक आदर्श और संस्कारी दुल्हन होने का स्वांग रचती है और शादी होने के तुरंत बाद पूरे घर का कीमती सामान, गहने व नगदी लूट के फरार हो जाती है तो पूरा परिवार अपने आप को छला हुआ महसूस करता है ठीक उसी तरह भाजपा की परिषद भी जनता को छल और ठग रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रभार वाले इंदौर शहर की जनता खराब सड़कें,जल जमाव,पीने का पानी ना मिलना,ट्रैफिक जाम सहित कई समस्याओं से जूझ रही है। महापौर-भाजपा पार्षदों की लापरवाही से जनता पीड़ित है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कर वृद्धि वापस लेने और इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी,कांग्रेस पार्षद दल और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निगम के समस्त जोनल कार्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए।

जोन क्रमांक 12 के प्रदर्शन में मुख्य रुप से श्रीमती शकुंतला बड़े,वीरू झांझोट,विशाल चतुर्वेदी,गौरव शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया,गिरीश चितले,जगदीश जांम्बेकर,दानिश खान,जीतू होलकर,मुकेश पुरी,अशोक चतुर्वेदी, सत्यनारायण सलवाड़िया, इकबाल चप्पू , पप्पू बिरथरे, दिनेश सिलावट, महेंद्र चतुर्वेदी, सावन सिलावट, राकेश साहू, लखन परसवानी, गिरीश जोशी, विवेक खंडेलवाल,हिमांशु यादव,आलोक वर्मा, हलीमा बी,अभिषेक गावड़े,दादू रघुवंशी,राहुल साठे,आमिर खोखर, सन्नी पठारे,निलेश गोसर,राजा खान,अभिषेक भाई, पप्पू यादव,चिंटू झुरानी,सुनील चौहान,अभिषेक चतुर्वेदी, अंकित जोशी,संदीप यादव,जयराज प्रधान,रवि परमार सहित समस्त पार्षद प्रत्याशी,वार्ड प्रत्याशी,ब्लॉक अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे।ज्ञापन का वाचन संभागीय प्रवक्ता,प्रभारी सन्नी राजपाल ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *