विकास कार्य नहीं होने से नाराज तुलसी नगर के रहवासी निगम चुनाव का करेंगे बहिष्कार

  
Last Updated:  January 27, 2021 " 08:39 pm"

इंदौर : पिछले पांच वर्षों से स्थानीय नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार शहर के पूर्वी क्षेत्र की सबसे बड़ी कॉलोनियों में से एक तुलसी नगर की आधारभूत आवश्यकताओं, समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इस बात से नाराज क्षेत्र के रहवासियों ने आगामी नगर निगम चुनाव में सामुहिक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है।
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, सचिव शिव बहादुर सिंह, प्रवक्ता के के झा और संजय यादव ने कहा कि इंदौर नगर निगम परिषद का पांच साल का कार्यकाल बीत गया पर तुलसी नगर में एक भी उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं किया गया। बावजूद इसके कि कॉलोनी के रहवासी नियमित रूप से संपत्ति एवं अन्य करों का भुगतान कर रहे हैं। तुलसी नगर एवेन्यू एवं बी सेक्टर के अधिकांश रोड कच्चे हैं। इनकी हालत गाँवों की कच्ची सड़कों से भी बदतर है।  बारिश के मौसम में इन सड़कों पर चलना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। तुलसी नगर के मुख्य मार्ग के साथ ए एवं सी सेक्टरों की तथाकथित पक्की सड़कें भी घटिया निर्माण के कारण ध्वस्त हो चुकी हैं। नगर निगम के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की सतत अवहेलना से नाराज कॉलोनी के रहवासी अपने स्वयं के खर्चे से रोड बनाने के लिए विवश हैं। कॉलोनी के नालियों की पाइपलाइन जो कॉलोनी की स्थापना के समय डाली गई थी, अधिकांश जगहों से टूट चुकी है। सोसाइटी के प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य नाला जो तुलसी नगर कॉलोनी से गुजरता है, उसकी दीवार सालों पूर्व अतिवर्षा के कारण टूट गई थी। नगर निगम एवँ स्थानीय प्रतिनिधियों को इस संदर्भ में कई बार बताया जा गया है पर स्थिति जस की तस है। यही स्थिति साफ सफाई की है। नगर निगम का अमला सारे शहर में सफाई कार्य में लगा है पर तुलसी नगर में सरस्वती मंदिर परिसर के बाहर की सड़क को छोड़ और किसी भी सेक्टर में सफाई कर्मी नहीं आते। इसी तरह तुलसी नगर के नियमतिकरण का मामला भी बीते कई सालों से अटका पड़ा है। अब नया कानून बना कर तुलसी नगर तथा इसके जैसी अन्य कॉलोनियों के नियमतिकरण का प्रलोभन दिया जा रहा है पर यह कानून कितने दिनों में बनेगा इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। कॉलोनियों के रहवासियों ने कहा कि सरकारी तंत्र एवं जन प्रतिनिधियों की तुलसी नगर के नियमतिकरण एवं विकास के प्रति उदासीनता के कारण अब कॉलोनी के रहवासियों ने सामुहिक रूप से आगामी नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *