इन्दौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए नाटक ‘मी, स्वरा आणि ते दोघं का मंचन आगामी दिनांक 4 और 5 मार्च 2023 को स्थानीय यू. सी. सी. ऑडिटोरियम (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड, इंदौर ) में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि टी. व्ही. धारावाहिक, मराठी सिनेमा एवं रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में स्थापित कलाकार निवेदिता सराफ, सुयश टिळक, विजय पटवर्धन, रश्मि अनपट ने अपनी विशिष्ट अभिनय शैली से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। दिग्गज कलाकारों व दर्शकों द्वारा सराहे गए नाटक मी, स्वरा आणि ते दोघं में हँसते खेलते, दो पीढ़ियों के नाते संबधों को देखने का सकारात्मक दृष्टिकोण बताया गया है।
एकदन्त क्रिएशन निर्मित इस नाटक के लेखक – आदित्य मोडक, निर्देशक – नितीश पाटणकर, नेपथ्य – संदेश बेंद्रे, संगीत – सारंग कुलकर्णी, प्रकाश योजना – शीतल तळपदे, वेशभूषा – शाल्मली टोळ्ये, सूत्रधार – गोट्या सांवत, सहनिर्माता – गौरव मांजरेकर और निर्माता – चंद्रकांत लोकरे हैं।
सानंद न्यास के कुटुंबळे एवं भिसे ने बताया कि नाटक ‘मी, स्वरा आणि ते दोघं’ का मंचन आगामी 4 मार्च 2023, शनिवार को रामूभैय्या दाते समूह के लिए अपराह्न 4 बजे और शाम 7.30 बजे, राहुल बारपुते समूह के लिए होगा। इसी तरह दि.5 मार्च 2023 रविवार को मामा मुजुमदार समूह के लिए प्रातः 10 बजे, वसंत समूह के लिए अपराह्न 4 बजे और बहार समूह के लिए शाम 7.30 बजे इस नाटक का मंचन होगा।