इंदौर : विश्व नेत्रदान दिवस पर नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान किया गया। शंकरा आई सेंटर, इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्थाओं – दधीचि मिशन, मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट, तेरापंथ युवक परिषद, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, किशन भाई पटेल दाजी ट्रस्ट, सेवा समर्पण श्री बालाजी वेलफेयर सोसायटी एवं दिव्य सारथी फाउंडेशन का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित थे। उन्होंने नेत्रदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने हेतु अभियान चलाने पर जोर दिया। शहरी क्षेत्रों साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाने का प्रयास करने हेतु डॉ.दीक्षित ने समाजसेवियों से आग्रह किया।
कार्यक्रम में शंकरा आई सेंटर के कॉर्निया स्पेशलिस्ट डॉ. अंकित देवकर ने नेत्रदान के बारे में जानकारी दी।उन्होंने नेत्रदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों का खंडन किया। डॉ देवकर ने कहा कि विगत 2 वर्षों में शंकरा आई सेंटर ने विभिन्न समाजसेवियों, प्रेरकों के सहयोग से कुल 692 कॉर्निया नेत्रदान के माध्यम से प्राप्त किए हैं, जिससे करीब 500 लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर नेत्र ज्योति प्रदान की गई है। अतिथियों का आभार साउथ इंडियन कल्चर एसोसिएशन के चेयरमैन बाबूजी ने माना।