नैनोद क्षेत्र में तेंदुए के गाय पर हमले की पुष्टि, पगमार्क भी मिले

  
Last Updated:  January 30, 2024 " 09:19 pm"

वन विभाग ने बढ़ाई सक्रियता, थर्मल ड्रोन से रात में भी होगी सर्चिंग।

बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की क्षेत्रीय रहवासियों से की अपील।

इंदौर : नैनोद के आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की मौजूदगी के सीसीटीवी फुटेज और खबरें लगातार सामने आने के बावजूद वन विभाग का अमला बीते दो हफ्तों से उसे रेस्क्यू करने में कामयाब नहीं हुआ है। इस बीच तेंदुए द्वारा एक गाय पर हमला करने की घटना सामने आई है।

पशु चिकित्सक ने की तेंदुए के हमले की पुष्टि।

मिली जानकारी के मुताबिक नैनोद क्षेत्र में एक दिन पूर्व तेंदुए ने गाय पर हमला किया। घायल गाय का इलाज करने वाले पशु चिकित्सक ने घाव तेंदुए के हमले का होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

रहवासियों से की सावधान रहने की अपील।

तेंदुए के हमले की पुष्टि होने के बाद वन विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया हैं। डीएफओ ने बताया कि भूखा होने से तेंदुए ने गाय पर हमला किया होगा। उन्होंने कहा कि रात में थर्मल ड्रोन से तेंदुए की सघन सर्चिंग की जाएगी। डीएफओ ने क्षेत्रीय रहवासियों से बच्चों को बाहर न निकलने देने और चौकस रहने की अपील की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *