मुम्बई : नोएडा में फ़िल्म सिटी के निर्माण के यूपी के सीएम योगी के प्रयासों ने महाराष्ट्र सरकार के कान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम योगी के साथ बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया था। इस कवायद के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आमने-सामने हैं।
बुधवार को योगी आदित्यनाथ के मुम्बई पहुंचने पर मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि सीएम योगी फिल्म सिटी के इनवेस्टर्स के साथ बैठक करेंगे। इस बात से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे नाराज हैं।उनका कहना है कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे। राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो ऐसा वे होने नहीं देंगे।
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं उनके बाहर मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए। जिनपर लिखा हुआ है कि दादासाहेब फालके द्वारा बनाई गई फिल्मसिटी को युपी ले जाने का प्रयास मुंगेरी लाल के सपने हैं। पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया है। मनसे ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ठग भी कहा है।
नोएडा में फ़िल्म सिटी की कवायद पर चढ़ा सियासी रंग
Last Updated: December 2, 2020 " 11:01 pm"
Facebook Comments