इंदौर : नोटो को डबल करने का झांसा देकर लोगो से ठगी करने वाले अंतर अंतरराज्जीय गिरोह का कनाडिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के कूटरचित नोट कुल 7 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री और वाहन भी जब्त किए गए।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सीरीज के नोट का नम्बर मिटा कर दो नोट एक ही नम्बर के बना कर ग्राहक से असली नोट लेकर उस पर बटर पेपर रखकर केमिकल लगाकर पेज में लपेटकर अपनी जेब मे छुपा लेते थे। बाद में पूर्व से अपने पास बनाकर रखे हुए एक ही सीरीज के दो नोट रद्दी पेपर के रोल को खोलकर केमिकल से साफ करके दो नोट बनाना दिखाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे व रुपए लेकर भाग जाते थे। ये आरोपी जिला झालावाड़- राजस्थान और उज्जैन – मप्र के निवासी हैं।
ये हैं पकड़े गए आरोपी।
कनाड़िया पुलिस द्वारा खजराना पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपियों के नाम 1. सतीश कुमार बैरवा पिता हंसराज बैरवा उम्र 30 साल नि . वार्ड नं . 1 नीली कोठी रेल्वे स्टेशन के पास भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान, 2. सावेज खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल नि . पेट्रोल पम्प के सामने अशोक नगर थाना घोसला उज्जैन, 3. तिलक गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 26 साल नि . 100 अमृत नगर पवासा मक्सी रोड़ जिला उज्जैन, 4. साबिद खान पिता सगीर खान उम्र 33 साल नि . दरगाह मोहल्ला अंजुमन बगीचा भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान, 5. अमन शर्मा पिता परमानन्द शर्मा उम्र 20 साल नि . दशकोली वार्ड नं . 2 भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान, 6. इन्द्रेश कुशवाह पिता गोकुल कुशवाह उम्र 27 साल जि . 18/7 अशोक नगर थाना घोंसला उज्जैन, 7. शशि तिलकर पिता मांगीलाल तिलकर उम्र 45 साल नि . 183 देसाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन, 8 रुपम जहादे पिता मधुकर जहादे उम्र 25 साल नि . 226 देसाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन होना बताए गए हैं।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।