टैंकर में गुप्त कंपार्टमेंट बनाकर करोड़ों रुपए के पेट्रोल- डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 4 धराए

  
Last Updated:  September 26, 2021 " 11:31 am"

इंदौर : टैंकरों में एक विशेष कंपार्टमेंट बनाकर, पेट्रोल- डीजल की चोरी करने वाला संगठित गिरोह, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आया है। गिरोह के चार सदस्यों को बन्दी बनाने के साथ पुलिस ने लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए कीमत के 07 टैंकर भी जब्त किए हैं। आरोपीगण टैंकर में एक चोरी का कंपार्टमेंट बनाकर हर माह पेट्रोल पम्प मालिकों को करोड़ों का चूना लगाते थे। पुलिस द्वारा पKदे गए आरोपियों में टैंकर मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर और टैंकर में चोरी के लिए विशेष कंपार्टमेंट बनाने वाला व्यक्ति शामिल है।

पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ पेट्रोल- डीजल के टैंकरों में विशेष चोरी का कंपार्टमेंट बनाकर, एक संगठित गिरोह पेट्रोल पंप मालिकों को करोड़ों का चूना लगा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर उसे जांच में लगाया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कम्पेल रोड स्थित प्रतीक पेट्रोल पम्प के पास टैंकर क्र . MP45H1055 को रोककर चेक किया तो पाया कि टैंकर के तीन पार्टीशन में से बीच के पार्टीशन में एक छोटा कम्पार्टमेंट करीब 250 लीटर क्षमता का बना हुआ है, जो एक वाल के जरिये खोला व बन्द किया जाता है । वाल को चलाने के लिए लोहे की एक चाबी का उपयोग किया जाता है। डिपो में टैंकर को भरते समय वाल खुला रखा जाता है। डीजल उसके क्षमता अनुसार चोर कम्पार्टमेंट मे भर जाता है, फिर चाबी से वाल बंद कर दिया जाता है । पेट्रोल पम्प पर टैंकर को खाली करते समय गिरोह के सदस्य कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे डीजल टैकर मे रह जाता था जो बाद मै टेंकर से कैन में खाली कर टैंकर चालक व मालिक डीजल स्वयं लाभ प्राप्त कर पेट्रोल पम्प मालिक के साथ धोखाधडी कर रहे थे। प्रतीक पेट्रोल पम्प पर मैनेजर द्वारा चेक करने पर 208 लीटर डीजल कम प्राप्त होना पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त टैंकर MP45H1055 जब्त कर उसमें सवार चालक – दिलीप पिता बहादुर केलकर उम्र 32 साल निवासी मानकपुर थाना कानड तह . जिला आगर मालवा, कन्डक्टर अजय पिता बहादुर केलकर उम्र 18 साल निवासी मानकपुर थाना कानड तह . जिला आगर मालवा, संचालक – पिन्टू पिता जुगलसिंह राठौर उम्र 31 साल निवासी ग्राम सतवाडा थाना भीकनगांव जिला खरगोन हाल पता महादेव सहारा मांगलिया थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि टैंकर मे चोर कम्पार्टमेंट देवास नाका पर चन्द्रशेखर नरवरिया से करीब 6 माह पूर्व 35 हजार रुपए देकर तैयार कराया था । पुलिस द्वारा चोर कंपार्टमेंट बनाने वाले चन्द्रशेखर नरवरिया को भी पकड़ा गया।
ये लोग प्रत्येक ट्रिप मे कम से कम 100 से 200 लीटर डीजल/पेट्रोल की चोरी कर पेट्रोल पम्प मालिक के साथ धोखाधडी करते थे। इस प्रकार आरोपी प्रतिमाह करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे थे। इस मामले में थाना खुडैल पर अपराध धारा 420,379 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया है। आरोपियों ने करीब 10 टैंकरों में इस प्रकार से चोर कम्पार्टमेंट निर्माण करना बताया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे 07 टेंकर पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं। तथा अन्य की भी चैकिंग की जा रही है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *