05 अवैध पिस्टल, कारतूस व इनोवा कार बरामद।
इंदौर : अवैध फायर आर्म्स के साथ पंजाब के 05 आर्म्स तस्कर क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। उनके कब्जे से 12 अवैध फायर आर्म्स,मय 05 कारतूस के जब्त किए गए। इसी के साथ 01 इनोवा कार भी बरामद की गई।आरोपियों के विरुद्ध पहले से आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े, धमकी देने जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि 05 व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स तस्करी करने के इरादे से इनोवा कार से निकलने वाले हैं, जिन्हें घेराबंदी कर तेजाजी नगर चौराहे के पास से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर कार सवार आरोपियों ने अपने नाम (1)गुरमेल सिंह निवासी ग्राम शेरखांवाला थाना कुलघटी जिला फिरोजपुर (पंजाब),(2). जगसीर निवासी ग्राम शेरखांवाला वाल्मीकि मंदिर के पास थाना कुलघटी जिला फिरोजपुर (पंजाब), (3).प्रिंस निवासी अरफावला जिला कपुरथला (पंजाब), (4).विपन कुमार निवासी जिला जालंधर (पंजाब), और (5).अजय उर्फ चंडु निवासी लैलीवाला जिला फिरोजपुर (पंजाब) होना बताए। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12 फायर आर्म्स मय 05 कारतूस मिले, जिसके संबंध में पूछने पर कोई उचित उत्तर नही दिया गया।
फायर आर्म्स, कारतूस व इनोवा कार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना क्राइम ब्रांच इंदौर पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं,जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर पंजाब पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है।