इंदौर : कोरोना के इलाज के नाम पर मची लूट-खसोट के बीच ऐसे देवदूत भी हैं जो मानवता का फर्ज निभाते हुए कोरोना पीड़ित और उनके परिजनों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। कोई भोजन बांट रहा है तो कोई ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है। कुछ संस्थाएं ऑक्सीमेड मशीनें मरीजों को न्यूनतम किराए पर दे रही हैं। इसी कड़ी में पंडितजी सेवा न्यास गरीब और जरूरतमन्दों को कोरोना की दवाई नि:शुल्क वितरित करने आगे आया है।न्यास डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन का पूरा कोर्स मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो दवाई खरीदने में सक्षम नहीं हैं, सुबह 10बजे से शाम 7 बजे तक पंडितजी सेवा न्यास के
रमेश दोशी
9301506497
और
अश्मी जैन
8989566789
से सम्पर्क कर सकते हैं।
Facebook Comments