इंदौर :, पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत व सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का समाधान निहित है : रणदिवे
इंदौर : भाजपा के पितृ पुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पूण्यतिथि पर शनिवार, 11 फरवरी को दीनदयाल उपवन, भंवरकुआ स्थित प्रतिमा पर विधानसभा 1, 4, राऊ व देपालपुर के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसीतरह विधानसभा ,2 3, 5 और सावेर के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बापट चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि पंडित दीनदयाल के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत व सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का निराकरण समाहित है। हर गरीब और वंचित को घर, बिजली, गैस, शौचालय व शुद्ध पेयजल देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, मधु वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,विधायक रमेश मेंदोला,महामंत्री सुधीर कोल्हे, सविता अखंड, शैलजा मिश्रा, ज्योति तोमर, विजय मालानी, पार्षद कंचन गिदवानी, कमल वाघेला,सौगात मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।