पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए गए श्रद्धासुमन,निधि समर्पण अभियान की हुई शुरुआत

  
Last Updated:  February 11, 2022 " 06:03 pm"

इंदौर : एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बापट और भवरकुआं चौराहा स्थित पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। भंवरकुआ प्रतिमा पर समर्पण निधि अभियान के तहत राऊ विधानसभा से 11 लाख रुपए की राशि भी निधि समर्पण में दी गयी।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, कमल बाघेला, प्रमोद टण्डन, राजेंद्र राठौर, गणेश गोयल, अंजू माखीजा, दीपक जैन (टीनू) मुन्नालाल यादव, उमेश शर्मा, हरिनारायण यादव, ललित पोरवाल, गुलाब ठाकुर, वीरेंद्र व्यास, राजेश शुक्ला, सुधीर देडगे, शैलजा मिश्रा, ज्योति तोमर, कंचन गिदवानी, ज्योति पंडित, वीणा शर्मा उपस्थित रहे।

पं.दीनदयालजी की पूण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाई गई।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि समर्पण निधि में पूरे प्रदेश से 150 करोड़ रुपए संग्रहण का लक्ष्य है। इंदौर नगर द्वारा 10 करोड़ का लक्ष्य लिया गया है। नगर में सभी पोलिंग बूथों एवं शक्ति केन्द्रों पर पं. दीनदयालजी की पूण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण की। उससे उपर की श्रेणी प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा नगर कार्यालय पर निधि समर्पण संग्रह का कार्य किया गया।

ताई ने दिया मार्गदर्शन।

भाजपा कार्यालय इंदौर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि के अवसर पर समर्पण निधि संग्रह कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। ताई ने कहा कि इस वर्ष बड़े सौभाग्य का विषय है कि हम कुशाभाऊ ठाकरेजी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे है, ठाकरेजी द्वारा ही आजीवन सहयोग निधि सभी प्रदेशों में प्रारंभ की गई थी, जिसे इस वर्ष समर्पण निधि का नाम दिया गया है। ताई ने आगे कहा कि संगठन चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। जिसकी कार्यकर्ताओं द्वारा ही पूर्ति की जाना चाहिए। इस पार्टी को खड़ा करने के लिए एकात्ममानववाद के प्रणेता पं. दीनदयालजी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को तय समय में समर्पण निधि का लक्ष्य पूरा करना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, विधायक मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, प्रमोद टण्डन, विपीन खुजनेरी, शैलजा मिश्रा एवं समर्पण निधि के प्रभारी निरंजनसिंह चौहान,गुडडू उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *