पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट जब्त,चालक व गैरेज संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई
Last Updated: March 17, 2023 " 05:50 pm"
इंदौर : फायर आर्म्स नुमा “फटाके” की आवाज निकालने वाली बुलेट के चालक सहित उसको मॉडिफाई करने वाले ऑटो पार्टस व गैरेज संचालक के विरुद्ध भँवरकुआं पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है। बुलेट भी जब्त कर ली गई है।
साईलेसंर मोडिफाई करवा कर बुलेट क्रमांक MP09QZ2715 को गौतम सैनी निवासी एमओजी लाइन इन्दौर द्वारा शहर में चलाया जा रहा था। साईलेन्सर मोडिफाई कर लगाने वाले आजाद ऑटो पार्टस और गैरेज संचालक सहित साईलेन्सर बैचने वालो के विरुद्ध भी पुलिस ने उचित वैधानिक कार्रवाई की है।