इंदौर : पत्रकार बीमा योजना के तहत इस बार भी प्रीमियम की वही राशि पत्रकारों को भरना होगी, जो उन्होंने पिछले वर्ष जमा की थी। पत्रकार बीमा की अंतिम तारीख भी बढाकर 30 सितंबर कर दी गई है। पत्रकार संगठनों की मांग पर सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए ये ऐलान किया।
प्रीमियम राशि में कर दी थी भारी बढ़ोतरी।
बता दें कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना की प्रीमियम राशि में इस बार भारी बढ़ोतरी कर दी गई थी। आवेदन की अंतिम तारीख भी 15 सितंबर तय की गई थी। प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठनों ने प्रीमियम राशि बढ़ाए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए पिछले वर्ष की ही तरह राशि लिए जाने की मांग की थी। आवेदन की आखरी तारीख बढ़ाए जाने का आग्रह भी पत्रकार संगठनों ने सीएम शिवराज से किया था। इस बारे में तमाम पत्र सीएम को भेजे गए थे। कई पत्रकार संगठनों ने ज्ञापन भी सीएम शिवराज को प्रेषित किए थे। सीएम के जबलपुर प्रवास के दौरान स्थानीय पत्रकार साथियों ने भी उन्हें ज्ञापन भेंट कर बढ़ी हुई प्रीमियम राशि वापस लेने की मांग की थी। इसके बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पत्रकार स्वास्थ्य एवम दुर्घटना समूह बीमा योजना की राशि बीते वर्ष की तरह ही रखने का ऐलान किया। सीएम ने साफ किया कि पत्रकार वही प्रीमियम राशि भरेंगे, जो उन्होंने पिछले वर्ष जमा की थी। शेष राशि मप्र सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि भी बढाकर 30 सितंबर करने की घोषणा की।
सीएम शिवराज की इस घोषणा का प्रदेश के सभी पत्रकारों व पत्रकार संगठनों ने स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया है।