पत्रकार अंकुर जायसवाल पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई

  
Last Updated:  May 26, 2024 " 01:14 am"

गुंडों के घरों पर चले बुलडोजर, इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में की मांग।

इंदौर : शहर में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी से आम नागरिक खौफजदा हैं। हालात यह हो गए है कि गुंडे, पुलिस और पत्रकारों पर भी हमले से नहीं चूक रहे। गुरुवार देर रात घटी दो घटनाओं ने साबित कर दिया कि इंदौर में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हैं। यह बात शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के समक्ष कही और गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अंकुर जायसवाल पर गैंगस्टर सतीश भाऊ और उसके हथियारबंद गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें अंकुर जायसवाल को काफी चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पत्रकार साथी पर हुए इस हमले से आक्रोशित पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल इंदौर प्रेस क्लब के बैनर तले पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा और अपनी नाराजगी व्यक्त की।

सभ्य समाज को डराने की कोशिश।

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर सतीश भाऊ व उसके गुंडों द्वारा घेर कर पत्रकार अंकुर जायसवाल पर हमला किया गया। यह हमला सभ्य समाज को भयभीत करने वाला है। गुंडा तत्वों की इस हरकत से साफ है कि आज कलम के सिपाही भी महफूज नहीं हैं।

गुंडा तत्वों के घरों पर चले बुलडोजर।

हमले की भर्त्सना करते हुए सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि हमलावर गुंडा तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस को चाहिए कि अपराधियों तत्वों में उसका खौफ पैदा हो और आम शहरी को सुरक्षा का अहसास दिलाया जा सके।

प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय प्रदीप जोशी, दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्य समिति सदस्य अभय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल चौहान, महेश मिश्रा, अभिषेक रघुवंशी , दीपक यादव, बंटी गुंजाल , दीपक जैन,कमलेश्वर सिंह, मनसुख परमार , घनश्याम डोंगरे , सुमित ठक्कर ,सचिन शर्मा , एलके पंडित , विकास सिंह सोलंकी सहित अनेक पत्रकार साथी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *