विधायक मेंदोला के काम से खुश हैं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के लोग

  
Last Updated:  August 27, 2023 " 01:01 pm"

अतिथि विधायक संगीता बेन ने पत्रकार वार्ता में कही ये बात।

क्षेत्र के भ्रमण के दौरान समाज के सभी वर्गों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठकें।

कार्यकर्ताओं को दिया गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने का सुझाव।

पन्ना समितियों में ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उन्हें पहचान पत्र देने का भी दिया परामर्श।

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सौपेंगी अपनी रिपोर्ट।

इंदौर : प्रदेश भर में विधायक प्रवास अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत बाहरी राज्यों के विधायक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर घुमकर फीडबैक ले रहे हैं, वहीं कार्यकर्ताओं को मोटिवेट भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 में गुजरात के सूरत शहर की लिंबायत विधानसभा की विधायक संगीता बेंन पाटिल को विधानसभा 2 की जिम्मेदारी दी गई हैI बीते 06 दिनों में उन्होंने विधानसभा 2 के सभी वार्डों में भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं आदि का जायजा लिया।

गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने का दिया सुझाव।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक संगीता बेन ने कहा कि उन्होंने गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। इसके तहत बूथ स्तर पर पन्ना समितियों को मजबूत करने, उसमें अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उन्हें पहचान पत्र मुहैया कराने का परामर्श दिया है।

शीर्ष नेतृत्व ने निर्देशानुसार निभाई जिम्मेदारी।

विधायक संगीता बेन ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो बिंदु तय किए थे और भोपाल में हुए प्रशिक्षण में उन्हें जिन मुद्दों पर फोकस करने को कहा गया था, उसके अनुरूप ही उन्होंने अपने काम को अंजाम दिया है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट वे पार्टी नेतृत्व को सौंप देंगी।

विधायक मेंदोला के काम से संतुष्ट हैं क्षेत्र के लोग।

प्रवासी विधायक श्रीमती संगीता बेन पाटिल ने पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि वे एक सप्ताह से विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर विकास कार्यो की समीक्षा कर रही हैं। हमने देखा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के कार्यों को लेकर संतुष्ट एवं खुश नजर आ रहे हैं। इतने दिनों में हमने किसी भी वार्ड में किसी भी व्यक्ति से विधायक मेंदोला को लेकर नाराजगी या असंतुष्टता नहीं देखीI सभी लोग विधायक मेंदोला के कामों को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। संगीता बेन ने कहा कि हमने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी फीडबैक लिया है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर तो महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

विधानसभा स्तर पर ली बैठकें।

उन्होंने कहा कि प्रथम दिवस से ही हमने विधानसभा स्तरीय बैठक लेना शुरू कर दी जिसमें मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष, महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र के प्रमुखों से से चर्चा की एवं उन्हें नमो एप वह सरल ऐप डाउनलोड करवाया। उन्होंने कहा कि यहां पर मैंने 6 मंडलों और 18 वार्डों की समीक्षा की, जिसके बाद सोशल मीडिया के प्रमुखों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से चर्चा की। उनसे सरकार की जनहितैषी कार्यों को प्रमोट करने की अपील की।उसके बाद हमने विधानसभा स्तरीय वॉल पेंटिंग अभियान के तहत सभी मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वॉल पेंटिंग कर सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता को बतलाया I

विधायक संगीता बेन ने कहा कि हमने भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा जैसे महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, एसटी मोर्चा, एससी मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ बैठकें की और उनको प्रोत्साहित किया और आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने को कहा।संगीता बेन ने कहा कि हमने विधानसभा क्षेत्र 2 में सभी मंडलों और वार्ड वाइज पार्षदों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव और समस्याओं के बारे में चर्चा कीI

विधायक संगीता पाटिल ने कहा कि हमने मतदाता अभियान एवं जन जागृति अभियान के तहत नए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराया I संगीता बेन ने बताया कि हमने विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को पार्टी की रीति और नीति से अवगत करवाया और नए सदस्य बनवाने के भी निर्देश दिए I

विधायक संगीता बेन पाटिल ने कहा कि विधानसभा प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी वर्ग, सफाई कामदार वर्ग, चालक संगठन, किसान संगठन के साथ मंडल वाइज बैठकें कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया I उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ ले रहे सभी हितग्राहियों मुलाकात कर उनसे चर्चा कीI

उन्होंने कहा कि हमने विधायक प्रवास अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में संघ परिवार के वरिष्ठ जनों के साथ भी बैठक कर विचार विमर्श किया तो वहीं हमने साधु संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

एक लाख वोटों से जीतने का बना सकते हैं कीर्तिमान।

संगीता बेन ने एक सवाल के जवाब में इस बात से सहमति जताई कि विधायक रमेश मेंदोला एक लाख वोटों से चुनाव जीत सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *