इंदौर : वरिष्ठ पत्रकार व इंदौर प्रेस क्लब के सदस्य अभिषेक रघुवंशी पर मल्हारगंज पुलिस द्वारा बिना जांच के 2 झूठे मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी के निर्देश पर 8 मई को इन्दौर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से मिला।प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव हेमन्त शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम और कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी शामिल थे। उन्होंने डीआईजी के समक्ष बिना जांच के पत्रकार अभिषेक रघुवंशी पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई।डीआईजी ने मामले की पुनः जांच की बात कही और संबंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। टीम प्रेस क्लब ने मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई और कहा कि पत्रकार साथियों के साथ उनका रवैया ठीक नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने साफ तौर पर कहा कि आगे से पत्रकारो पर फर्जी मामले दर्ज किए जाएंगे तो प्रेस क्लब मैदानी लड़ाई लड़ने में भी पीछे नही रहेगा।
पत्रकार के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज किए जाने पर डीआईजी से मिला इंदौर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल
Last Updated: May 8, 2020 " 06:09 pm"
Facebook Comments