इंदौर : प्रेस क्लब में गुरुवार को पत्रकार साथियों और उनके परिजनों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चले इस शिविर में 350 पत्रकारों और उनके परिजनों को वैक्सीनेट किया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर सम्पन्न हुए इस शिविर में डॉ. प्रवीण जड़िया और डॉक्टर तरुण गुप्ता ने अहम योगदान दिया।
शुभदीप नर्सिंग कॉलेज की तुलसी श्रृंगी और हुकमचंद पॉलीक्लिनिक के वी पी चौधरी ने अपनी टीम के साथ शिविर में पंजीयन से लेकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से अंजाम दिया।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी व दीपक कर्दम, सचिव अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी और कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, विपिन नेमा, राहुल वाविकर और अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथी इस दौरान मौजूद रहे।
Facebook Comments