इंदौर। मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग को लेकर स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ‘ताईजी’ और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मंदसौर जिले के पत्रकार साथी कमलेश जैन, नईदुनिया की हत्या पर रोष जताते हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग भी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया।
Facebook Comments