इंदौर : पूर्व लोकसभा स्पीकर और 8 बार इंदौर से सांसद रही सुमित्रा महाजन को मंगलवार 9 नवम्बर को पद्म भूषण से नवाजा गया। दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया। सुमित्रा महाजन को राजनीति में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री व अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
बता दें की सुमित्रा महाजन लगातार 8 बार इंदौर लोकसभा सीट से सांसद रहीं। करीब 30 वर्षों तक उन्होंने संसद में इंदौर के प्रतिनिधित्व किया। 16 वी लोकसभा में उन्होंने स्पीकर का दायित्व बखूबी वहन किया। सुदीर्घ राजनीतिक जीवन में वे कभी विवादों में नहीं रही। अपनी बेदाग छवि के चलते उन्हें सदैव सम्मान की नजरों से देखा जाता रहा।
Facebook Comments