परदेशीपुरा थाने पर मचा जमकर हंगामा आमने सामने हुए भाजपाई और कांग्रेसी

  
Last Updated:  February 14, 2017 " 08:20 am"

इंदौर|परदेशीपुरा थाने पर सोमवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब विरोध दर्ज करवाने पहुंचे कांग्रेसियों की दो नम्बर विधानसभा से सम्बन्ध रखने वाले भाजपाईयो से जमकर झड़प हो गई|इस दौरान कांग्रेसियों ने एमआईसी सदस्य चंदुराव शिंदे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए शिंदे और उनके समर्थको पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की|24 घंटे का समय पुलिस को देते हुए कांग्रेसियों ने मांग पूरी नही होने पर मंगलवार सुबह थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी है|दरअसल मप्र राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज सुबह परदेशीपुरा थाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा हुए थे|जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री, और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर आईएसआईएस के एजेंट ध्रुव सक्सेना को संरक्षण देने के संबंध में पुलिस से भाजपा नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी|आरोप लगाया जा रहा था कि ध्रुव को संरक्षण देने में कहीं ना कहीं भाजपा के नेताओं की संदिग्ध भूमिका है| आम नागरिक द्वारा अपराधी को संरक्षण देने पर जिस तरह पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती है ठीक उसी तरह नेताओ पर भी कार्यवाही होना चाहिए क्योकि कानून सभी के लिए बराबर है इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए|इस दौरान कांग्रेसियों ने ध्रुव सक्सेना व मोहित अग्रवाल के भाजपा के कई बड़े नेताओं एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सम्बन्ध बताने के लिए कुछ प्रमाण भी दिए|कांग्रेसियों के इस विरोध की जानकारी एमआईसी सदस्य चंदुराव शिंदे को लगी तो वो भी अपने समर्थको के साथ परदेशीपुरा थाना पहुंचे|इस दौरान दोनों दलों के बीच जमकर हाथापाई हुई और कांग्रेसियों पर जमकर लठ्ठ भी चले|कांग्रेसियों ने शिंदे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया और पुलिस से इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है|हालाँकि इस मामले में पुलिस ने सिर्फ आवेदन स्वीकार किया है|जिस पर कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले भाजपाईयो के खिलाफ एक्शन नही लिया तो मंगलवार को कांग्रेस थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगी|

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *