परदेशीपुरा पुलिस ने वाहन चोर की किया गिरफ्तार, 3 दोपहिंया वाहन बरामद

  
Last Updated:  October 1, 2021 " 05:09 am"

इंदौर : वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को थाना परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से थाना बाणगंगा, संयोगितागंज जिला इन्दौर, एवं थाना सेक्टर 01 पीथमपुर धार से चोरी गई 03 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।

परदेशीपुरा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सस्ते दामों में दुपहिया वाहन बेचने के लिए सुगनी देवी कॉलेज ग्राउण्ड में आने वाला है। इस पर पुलिस टीम बताए स्थान सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड पहुंची जहां कुछ देर छिपकर इंतजार करने पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का एक व्यक्ति हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल क्र. MP09 VS 0580 से आता दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नितिन पिता हरिप्रसाद राठौर उम्र 40 साल नि. 794 भागीरथपुरा इन्दौर का बताया । युवक से उक्त मोटर साइकिल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर वह टाल मटोल करने लगा। सन्दिग्ध होने पर पूछताछ हेतु उसे थाने पर लेकर आए। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटर साइकिल थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताया। इसके अलावा मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 150 सीसी क्र. MP09 VA 9538 को होटल व्हीआईपी के सामने सेक्टर 01 पीथमपुर धार से तथा एक अन्य स्कूटर वेस्पा क्र. MP09 SW 1575 को संयोगितागंज थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल कर एमआर 04 रोड़ लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास झाडियों छिपाकर रखना बताया। उक्त स्थान से वाहन जब्त कर थाने लाए गए। आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के बारे पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *