इंदौर : पूरे सावन माह शहर की गौशालाओं में जाकर गौसेवा के अपने अभियान के तहत श्री परशुराम महासभा इंदौर के तत्वावधान में ब्राम्हण बंधुओं ने सांवेर रोड स्थित मुरारीलाल तिवारी स्मृति गौशाला पहुंचकर करीब 500 गायों को खीर, पूडी एवं हलवा जैसे व्यंजन परोसे। गौशाला परिसर में पौधे भी रोपे गए।
महासभा के जिला अध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर महिला मंडल की बहनें भी सपरिवार उपस्थित रहीं। उन्होंने गौवंश को अपने हाथों से व्यंजन एवं हरी घास परोसी। महासभा द्वारा इसके पूर्व जानापाव, महेश्वर, पेडमी आदि गौशालाओं में भी सेवा कार्य किए गए हैं। तिवारी स्मृति गौशाला पर आयोजित कार्यक्रम में पं. विश्वास शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, लीलाधर शर्मा, महेश शर्मा अखंड भारत, पं. राजू शर्मा जिंसी, अनिरूद्ध शर्मा, तनु उपाध्याय, पं. हेमंत तिवारी आदि सहयोगी बंधु उपस्थित थे। महिला मंडल की ओर से पूनम मिश्रा, आशा शर्मा, सुशीला शर्मा, भूरी शर्मा, सरिता काला, तनुश्री शर्मा, आयुषी शर्मा ने अपने परिजनों सहित गौशाला परिसर में फल एवं फूलवाले पौधे रोपे तथा उनकी देखभाल का भी संकल्प किया। इस अवसर पर के.के. सोनी, पूर्व सरपंच जगदीश भाटी, ओम वर्मा, कालूसिंह ठाकुर एवं पं. पृथ्वी उपाध्याय का उल्लेखनीय सहयोग रहा। पं. मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत पूरे सावन माह में शहर एवं आसपास की अन्य गौशालाओं में सेवा कार्य जारी रहेंगे। इसके लिए महासभा द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है।
परशुराम महासभा ने गौसेवा अभियान के तहत गायों को खिलाए व्यंजन, लगाए पौधे
Last Updated: July 23, 2020 " 07:40 am"
Facebook Comments