इंदौर : पर्यावरण संरक्षण और पौधरौपण अभियान पर केंद्रित स्टेट प्रेस क्लब, मप्र की पोस्टर सीरीज़ का लोकार्पण संभागायुक्त दीपक सिंह ने किया। संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ.आरआर पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस मौके पर संभागायुक्त सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में पौधरौपण को लेकर समाज में व्यापक चेतना का संचार हुआ है, यह सुखद संकेत है।
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि पोस्टर सीरीज़ में पर्यावरण की रक्षा और पौधरौपण की प्रेरणा संबंधी कोटेशन लिखे गए हैं। यह पोस्टर सम्पूर्ण मप्र में शासकीय कार्यालयों एवं प्रमुख स्थलों पर लगाए जाएंगे।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला एवं सचिव आकाश चौकसे ने किया। इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार मनोहर लिम्बोदिया, गणेश एस चौधरी,रवि चावला, रचना जौहरी, सोनाली यादव,सुदेश गुप्ता,संजय मेहता, गुलरेज़ हुसैन आदि मौजूद थे। आभार प्रवीण धनोतिया ने माना।