नगर निगम ने मकानों के आवागमन में बाधक निर्माण हटाए।
इंदौर : हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को साकेत चौराहे से रिंग रोड तक जुड़ने वाली 12 मीटर मास्टर प्लान की रोड में बाधक मकान एवं बाउंड्री वॉल को हटाने की कार्रवाई की गई! कार्रवाई के दौरान महिदपुरवाला, सुरेश पाटीदार, अशोक डागा, विष्णु भैया, माधुरी शुक्ला, 219, 220 टेलीफोन नगर की बाउंड्री वॉल एवं अशोक डागा तथा 200 टेलीफोन नगर का मकान का बाधक हिस्सा, 2 पोकलेन, 5 जेसीबी मशीन के साथ ही 100 से अधिक रिमूवल स्टाफ द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई।
इस रोड के आकार लेने से पलासिया चौराहा से सीधे रिंग रोड तक नागरिक पहुंच सकेंगे। पहले नागरिकों को साकेत से बंगाली चौराहे या खजराना चौराहा रिंग रोड के लिए जाना पड़ता था, अब वे सीधे ही रिंग रोड पर पहुंच सकेंगे।
कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, नगर शिल्पज्ञ भवन अनुज्ञा अनूप गोयल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, रिमूवल टीम के सदस्य उपस्थित थे।