लोगों को पक्षियों के लिए सकोरों का भी किया जा रहा वितरण।
इन्दौर : म.प्र. के पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीतादेवी पटेल की स्मृति में विगत 10 अप्रैल से पक्षियों को दाना-पानी अभियान सतत चलाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना – पानी का इंतजाम किया जा रहा है।
गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि, गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सबसे ज्यादा पशु- पक्षियों को दाना-पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके चलते ट्रस्ट का यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। दाना-पानी वितरण में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के साथ समाजसेवी मदन परमालिया, मनोज पाटीदार, शांतिलाल एवं अन्य वरिष्ठजन भी भागीदारी निभा रहे हैं। इस अभियान के तहत मजदूरों को दाना और सकोरे भेंट कर उनसे भी आग्रह किया गया कि वे पक्षियों के लिए अपने घरों व खुली जगह में सकोरे रख दाना-पानी अभियान में अपना योगदान दें। सत्यनारायण पटेल ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि, वे शहर व आस-पास के खुले क्षेत्रों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें जिससे गर्मी में वे दाना – पानी से वंचित न रहें।