पहली बार कोरोना संक्रमितों से ज्यादा मरीज हुए डिस्चार्ज
Last Updated: November 2, 2020 " 01:27 pm"
इंदौर : कोरोना संक्रमण पर इंदौर जिले में काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। बीते कुछ दिनों से संक्रमित मामलों में लगातार कमीं दर्ज की जा रही है। कभी 23 फीसदी तक पहुंचने वाला ग्रोथ रेट अब घटकर ढाई फीसदी से भी कम रह गया है। डेथ रेट में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है।रविवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई वहीं पहली बार डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा रही।
76 नए संक्रमित मरीज मिले।
रविवार को 971 सैम्पल लिए गए। 3457 सैम्पलों की टेस्ट की गई। 3366 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 11 रिपीट पॉजिटिव मिले। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 410428 सैम्पलों की जांच की गई। 34195 पॉजिटिव पाए गए।इनमें से 90 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
89 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 89 मरीज कोरोना पर विजय पाने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर 31111 मरीज अब तक कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं। 2402 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।