नई दिल्ली: सुप्रीम अदालत ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए पांच जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया है। इस पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबडे,जस्टिस एनबी रमन्ना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं।
यह संवैधानिक पीठ 10 जनवरी से राम जन्मभूमि के मालिकाना हक से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी।
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने अयोध्या विवाद में दिए गए अपने फैसले में 2.77 विवादित भूमि तीन पक्षकारों रामलला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के बीच बांटने का आदेश पारित किया था। आदेश से असहमति जताते हुए तीनों पक्षकारों ने सुप्रीम अदालत में गुहार लगाई थी।
लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच का गठन कर विवाद के निपटारे की ओर कदम बढ़ाया है।
Facebook Comments