पांच नई विकास योजनाओं को आईडीए बोर्ड की हरी झंडी

  
Last Updated:  March 8, 2022 " 01:36 pm"

इंदौर : इन्दौर विकास प्राधिकरण के संचालक मण्डल की बैठक सोमवार, 7 मार्च को आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने की। कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, , बी.के. चैहान, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, इन्दौर, नरेन्द्र पण्डवा, वन संरक्षक, इन्दौर, एस.के. मुद्गल, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, इन्दौर, अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर और विवेक श्रोत्रिय, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. बैठक में उपस्थित थे।

इन योजनाओं का किया अनुमोदन।

बैठक में इन्दौर विकास योजना के अंतर्गत टी.पी.एस.-01, टी.पी.एस.-03, टी.पी.एस.-04, टी.पी.एस.-05 एवं टी.पी.एस.-08 के धरातल पर क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से प्रारूप योजनाऐं तैयार की गई। उक्त प्रारूप योजनाओं पर भूमिस्वामियों के दावे- आपत्तियों को विधिवत् सुनवाई कर आवश्यकतानुसार योजनाओं का उपांतरण किया गया है। इस प्रकार तैयार की गई योजनाओं का अनुमोदन बोर्ड द्वारा किया गया। भूमि स्वामी को उनकी भूमि पर ही समुचित प्रतिकर देने के उद्देश्य से नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) अधिनियम-2019 की धारा 50(3) के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप योजना पर प्राप्त आपत्ति/सुझावों पर धारा 50(9) के अन्तर्गत गठित समिति द्वारा विचार किया गया। प्राप्त आपत्तियों/सुझाव पर विचार उपरांत समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं को प्रारूप योजना में समाविष्ट कर अंतिम निर्णय संचालक मण्डल द्वारा किया गया।

योजनावार समाविष्ट भूमि एवं
प्रस्तावित भूमि उपयोग।

1 टी.पी.एस.-01 खजराना जिला इन्दौर 49.079 145.73 आवासीय, पी.एस.पी.

2 टी.पी.एस.-03 लसूडियामोरी, तलावली चांदा, अरंडिया एवं मायाखेडी जिला इन्दौर 143.382 335.5 आवासीय एवं मास्टर प्लान रोड़।

3 टी.पी.एस.-04 निपानिया एवं कनाडिया जिला इन्दौर 85.387 215.83 आवासीय, ट्रांसपोर्टेशन एवं मास्टर प्लान रोड़।

4 टी.पी.एस.-05 कनाडिया जिला इन्दौर 159.544 346.96 आवासीय एवं मास्टर प्लान रोड़।

5 टी.पी.एस.-08 भंवरासला, कुमेर्डी, भांग्या, केलोदहाला, लसूडिया मोरी, तलावली चांदा, शक्कर खेडी एवं अरंडिया जिला इन्दौर 301.842 706.67 आवासीय, व्यावसायिक, ट्रांसपोर्टेशन एवं मास्टर प्लान रोड़।

29 किमी सड़कों का होगा निर्माण।

इन योजनाओं में लगभग 29 किलोमीटर सड़को का निर्माण किया जाएगा। इन योजनाओं के मूर्त रूप लेने के साथ ही एक नया इन्दौर आकार लेना शुरू कर देगा।

भूस्वामी को मिलेंगे 50 फीसदी विकसित प्लॉट।

प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि आई.डी.ए. द्वारा भू-धारको को 50 फीसदी विकसित प्लॉट दिये जाएंगे। योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ ही इनके विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इस बाबद संचालक मंडल की बैठक में पृथक से 1251.00 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है।

टंट्या भील के नाम पर होगा आईएसबीटी।

संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 139-169ए (एम.आर.-10) ग्राम सुखलिया में निर्माणाधीन आय.एस.बी.टी. के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में निर्णय लेते हुए उक्त बस स्टैंड का नामकरण टंट्या भील बस स्टेण्ड किए जाने का निर्णय लिया गया।

सुपर कॉरिडोर पर विकास कार्यों के लिए निविदा स्वीकृत।

संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 151 एवं 169-बी में शेष कार्यो हेतु तृतीय चरण के विकास कार्यो हेतु प्राप्त निविदाओं में से न्यूनतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई। उक्त निविदा स्वीकृति से सुपर काॅरिडोर पर विकास कार्य अतिशीघ्र गति आ सकेगी।

खजराना फ्लाईओवर के लिए 57 करोड़।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में इन्दौर शहर के खजराना चौराहे पर फ्लाय ओव्हर निर्माण हेतु गैर योजना मद में रूपये 57.50 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त फ्लाय ओव्हर दो भुजाओं वाला 6 लेन प्रस्तावित है। यह फ्लाय ओव्हर मेट्रो के समानांतर होकर इसकी लम्बाई 600 मीटर होगी।

लव- कुश चौराहे पर भी बनेगा फ्लाईओवर।

एक अन्य निर्णय में लवकुश चौराहे पर योजना मद से एम.आर.-10 के समानांतर फ्लाईओव्हर बनाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसकी लागत लगभग 80.00 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इस ब्रिज की नीचे से ही एम.आर.-12 मार्ग के निकलने हेतु स्थान उपलब्ध होगा। इन फ्लाय ओव्हर्स का निर्माण हाल ही में प्राधिकरण में सम्पन्न जन प्रतिनिधियों की बैठक में प्राप्त सुझावों पर लिए गए निर्णय अनुसार ही प्रस्तावित होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *