नशामुक्ति अभियान कार्यशाला 22 दिसम्बर को होगी

  
Last Updated:  December 19, 2020 " 11:24 pm"

इंदौर : जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों, नशामुक्ति में कार्यरत संस्थाओं एवं काउंसलरों, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 210 में रखा गया है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को दायित्व सौंपे गये हैं।
जारी आदेशानुसार अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को 5 शासकीय और 5 अशासकीय महाविद्यालयों से प्रोफेसर को सम्मिलित कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभागान्तर्गत कार्यरत सभी आईसीटीसी काउंसलर एवं 10 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कराने, संयुक्त संचालक कौशल उन्नयन एवं विकास को दो प्रतिभागियों को सम्मिलित कराने, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज को पूर्व में नामांकित चिकित्सकों को सम्मिलित कराने, जिला शिक्षा अधिकारी को 5 शासकीय एवं 5 अशासकीय विद्यालयों से माध्यमिक/हायर सेकण्डरी के व्याख्यता/अध्यापक को सम्मिलित कराने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को महिला सशक्तिकरण अधिकारी के साथ-साथ आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मिलित कराने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सभी ब्लाक प्रबंधक आजीविका परियोजना को सम्मिलित कराने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को आराधना शर्मा उप निरीक्षक महिला थाना एवं सज्जन सिंह आरक्षक के साथ-साथ सभी प्रोजेक्ट कॉडिनेटर एमपीएसएसीएस टीआई को सम्मिलित कराने, उपायुक्त नगर पालिका निगम को सभी मिशन मैनेजरों को सम्मिलित कराने, आरटीओ को पूर्व में नामांकित ट्रेनर्स को सम्मिलित कराने, अधीक्षक मानसिक रोग चिकित्सालय को दो मनोरोग चिकित्सकों को सम्मिलित कराने तथा समर्थ साइको थैरेपी सेंटर के डॉ. संजीव त्रिपाठी को जिले के सभी साइकोलाजिस्ट/काउंसलर को सम्मिलित कराने का दायित्व सौंपा गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *