इंदौर : शहर के गौरव दिवस से जुड़े सात दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 31 मई को होगा। इस दिन शहर के गौरव दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में ख्यात गायिका श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी वहीं जाने–माने गीतकार और लेखक मनोज मुंतजिर लोकमाता देवी अहिल्याबाई के विराट व्यक्तित्व की गाथा का बखान अपने शब्दों में करेंगे। कार्यक्रम में 10 ऐसी हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा,जिन्होंने अपनी प्रतिभा से शहर का नाम रोशन किया है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मुख्य समारोह से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से जुड़े एंट्री पास का वितरण पाँच स्थानों से किया जा रहा है। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर,AICTSL ऑफ़िस,सराफ़ा बाज़ार और 56 दुकान से एंट्री पास प्राप्त किए जा सकते हैं। एंट्री पास का वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। एक व्यक्ति को दो पास ही दिए जाएंगे। एंट्री पास पर प्रवेश द्वार का नम्बर और पार्किंग एरिया की जानकारी भी अंकित रहेगी। आगंतुक अपने साथ कार्यक्रम स्थल पर पानी और नाश्ता भी ले जा सकेंगे..हालाँकि कार्यक्रम स्थल पर भी शीतल पेय की व्यवस्था रहेगी। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर और यहाँ की जागरूक जनता के गौरवशाली इतिहास से जुड़ा है, इसलिए शहर के नागरिक इन आयोजनों में जितना अधिक सम्मिलित होंगे,उतने ही बेहतर तरीक़े से हम आने वाली पीढ़ी को भी शहर के अविस्मरणीय इतिहास की जानकारी दे सकेंगे।
पांच स्थानों से वितरित होंगे इंदौर गौरव दिवस के मुख्य समारोह के प्रवेश पत्र
Last Updated: May 28, 2022 " 09:31 pm"
Facebook Comments