बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3
इंदौर : क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच और आदिवासी युवाओं के जोश से भरे बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का फाइनल मुकाबला इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के मैदान में खेला गया। इस महामुकाबले में पानसेमल ने गत विजेता अलीराजपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। अलीराजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवरों में 87 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पानसेमल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 ओवर शेष रहते 88 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ पानसेमल ने ₹2 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि उपविजेता अलीराजपुर को ₹1लाख की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं का जलवा, आशीष सिंह ‘मैन ऑफ द सीरीज’।
टूर्नामेंट में पानसेमल के आशीष सिंह को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया, जबकि अलीराजपुर के प्रदीप डावर को ‘बेस्ट बैट्समैन’ का पुरस्कार मिला। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पेटलावद और पंधाना की टीमों को भी ₹21,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
यह टूर्नामेंट आदिवासी युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे के संरक्षण में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इसमें प्रदेश की 32 विधानसभा क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया और आदिवासी संस्कृति की झलक भी ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक नृत्य में देखने को मिली।
इस भव्य आयोजन में कई प्रमुख राजनेताओं ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। फाइनल मैच में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा, धार ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार और एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोलंकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. निशांत खरे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह टूर्नामेंट आदिवासी युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त मंच है। आगे भी इस आयोजन को और भव्य रूप दिया जाएगा।