पिपल्याराव में भूमाफिया द्वारा बेची गई मन्दिर की जमीन को कराया मुक्त, अवैध निर्माण तोड़े गए

  
Last Updated:  September 27, 2021 " 02:02 pm"

इंदौर : एंटी माफिया अभियान के तहत, सोमवार को दूसरी कार्रवाई पिपल्याराव में भूमाफिया के खिलाफ की गई। यहां
शासकीय मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। ये निर्माण शासकीय गुटकेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर किया गया था। अवैध निर्माण की शिकायत पर कलेक्टर इन्दौर द्वारा भूमाफिया के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराया गया था।

मन्दिर की जमीन पर प्लॉट काटकर बेच दिए थे।

पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र के पिपलियाराव में सर्वे नं. 393 रकबा 1.263 हैक्टेयर शासकीय भूमि जो गुटकेश्वर महादेव मंदिर की होकर जिला कलेक्टर इंदौर के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी । उक्त भूमि को अवैध रुप से अरोपी लालू नागर, मिथून सोलंकी, महेश कुमावत, दिनेश मेहता आदि ने पुंजारी आनंद गिरी के साथ मिलकर अवैध रुप से प्लॉट काटकर बेच दिया था। इस बात की शिकायत पर कलेक्टर जिला इन्दौर द्वारा जांच कराई जाकर थाना भवरकुआं इन्दौर पर उक्त आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 748/2021 धारा 420, 406, 467, 468, 471. 120बी, भा.द.वि. का दर्ज कराया गया था। सोमवार को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पिपल्याराव स्थित गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 hact पर किए गए लगभग 7 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने एवं सम्बन्धित कॉलोनाइजर से अपनी राशि वसूल करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी को लेकर भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *