पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया कुख्यात बदमाश

  
Last Updated:  December 15, 2021 " 04:41 pm"

इंदौर : थाना मल्हारगंज क्षेत्र का शातिर गुंडा शानू सागर, अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ, पुलिस थाना महाराजगंज की पकड़ में आया है। शंकरगंज जिंसी निवासी ये बदमाश उज्जैन की दुर्लभ कश्यप एवं चयन सी.के. गैंग का सक्रिय सदस्य होकर उज्जैन में फरारी काट रहा था। आरोपी उक्त गैंग के जरिए इंस्टाग्राम पर नए नए लड़कों को जोड़कर अपराध की दुनिया में आने के लिए प्रेरित करता था। आरोपी ने पूर्व में थाना सदर बाजार क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की थी।
उक्त बदमाश सानू सागर के विरुद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 499/21 धारा 323 294 506 34 भादवि, अपराध क्रमांक 500/21 धारा 327 323 294 506 34 भादवि एवं बाल न्यायालय से जारी स्थाई वारंट में फरार चल रहा था। इसी के साथ थाना किशनगंज के एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी वह फरार चल रहा था। इंस्टाग्राम पर नए नए लड़कों को जोड़कर आरोपी शानू, अपराध की दुनिया में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था। इंस्टाग्राम पर इस गैंग के फॉलोअर्स की संख्या हजारों में हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *