पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई विशिष्टजनों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
Last Updated: March 1, 2021 " 08:14 pm"
नई दिल्ली : 60 वर्ष और उसके ऊपर के बुजुर्गों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह स्वदेशी वैक्सीन (भारत बायोट्क की कोवैक्सीन) लगवा ली। पीएम मोदी सुबह 6:30 बजे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में पहुंचे। सुबह का समय उन्होंने इसलिए चुना की आम लोगों को परेशानी ना हो। पुड्डुचेरी की सिस्टर पी. निवेदा ने पीएम मोदी को वैक्सीन लगाई। प्रधानमंत्री ने वैक्सिनेशन के दौरान मुस्कुराते हुए फ़ोटो खिंचवाया और उन लोगों के संदेह को दूर करने की कोशिश की, जिनके मन में वैक्सीन को लेकर आशंका है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने भी लगवाई वैक्सीन।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उपराष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई विशिष्टजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट के जजेस का भी टीकाकरण किया जाएगा।