इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिवस के मौके पर संस्था आनन्द गोष्ठी के संरक्षक गोविन्द मालू के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न हिस्सों मे रोग प्रतिरोधक एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया।
अभियान की सफलता से प्रेरित होकर श्री मालू ने 5 दिन और इसे बढ़ाने की घोषणा भी की।
यहां किया गया एनर्जी ड्रिंक का वितरण।
गुरुवार को जीपीओ स्थित शासकीय पी.सी. सेठी अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, महेश द्रष्टिही न कल्याण संघ, सेवा भारती के महालक्ष्मी नगर स्थित प्रकल्प मातृ छाया, एमटीएच अस्पताल, शासकीय पॉली क्लिनिक मल्हारगंज (लाल अस्पताल), लाहोटी अस्पताल, प्रकाश नगर स्थित हेलन केलर दृष्टिहीन संस्था में कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बूस्टर एनर्जी ड्रिंक के पैकेट वितरित किए गए।
भाजपा कार्यालय में सम्भागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को भी कार्यकर्ताओं के लिए यह एनर्जी ड्रिंक भेंट किया गया।
झुग्गी बस्तियों में भी बांटें गए एनर्जी ड्रिंक।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्थित बस्ती, योजना क्रमांक 54, स्नेह नगर और अशोक नगर झुग्गी बस्ती सहित अन्य कई क्षेत्रों में रियल पेय का सघन वितरण कार्यकर्ताओं ने किया।