इंदौर : हरतरह के माफिया और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। ऐसे लोगों के अवैध रूप से खड़े किए गए आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी निगम के रिमूवल अमले के साथ तिलकनगर थाना क्षेत्र के पीपल्याहाना पहुंचे। यहां निर्मित ‘स्वीट हार्ट’ नामक होटल को जेसीबी व बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि इस होटल का निर्माण अवैध रूप से बिना अनुमति लिए किया गया था। होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी। कार्रवाई के दौरान तलाशी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद होने की बात कही जा रही है।
होटल के संचालक मोहम्मद अली उस्मानी पर पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की बात भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद अली उस्मानी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है।
आवासीय प्लाट पर किया व्यावसायिक निर्माण तोड़ा।
एक अन्य रिमूवल की कार्रवाई लसूड़िया थाना के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में की गई। यहां 15 सौ स्क्वेयर फ़ीट आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया जा रहा था, जिसे नियम विरुद्ध होने पर ध्वस्त कर दिया गया। निगम ने यहां आवासीय उपयोग की अनुमति दी थी, जिसे दरकिनार कर भूखण्ड मालिक द्वारा दुकानें व दफ्तरों का निर्माण कर व्यावसायिक इमारत खड़ी की जा रही थी, जिसे धराशायी किया गया।