पीवी सिंधू का विजय अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

  
Last Updated:  July 30, 2021 " 01:18 pm"

टोक्यो ओलंपिक में भारत फिलहाल एक पदक से आगे नही बढा है और पदक तालिका में 46वें स्थान पर पिछड गया है। हालांकि पदकों की तलाश में 29 जुलाई को भारत ने अब तक का बेहतर प्रदर्शन कर पदकों की संभावनाओं को बनाये रखा हैं,
बैडमिंटन में ओलंपिक के दूसरे पदक के प्रयास में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु दो जीत दूर है,और अब तक के शानदार खेल से लगातार दूसरे ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में दस्तक दे चुकी है। मुक्केबाज सतीशकुमार भी क्वार्टर फाइनल में आ गये हैं। तीरंदाज अतानु दास ने ओलंपिक विजेता दक्षिण कोरिया के ओह जिन-हयुक को तो पुरुष हाँकी में भारत ने गत ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना को 3-1से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश समूह नंबर दो पर आकर पक्का कर लिया। मुक्केबाज मेरी कॉम जरूर हार गई
विश्व विजेता पी.वी.सिंधु ने बैडमिंटन के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड को 41मिनट में 21-15,21-13 से हरा दिया। छठवें क्रम की सिंधु को 13 वे क्रम की 23 वर्षीय मिआ ने पहले गेम में 11-5, 14-11की बढत के बाद संघर्ष के लिये विवश किया। 16-15 के बाद मुकाबला हमेशा सिंधु के पक्ष में रहा। पहला गेम सिंधु 22 मिनट में जीती। दूसरे गेम में16-10 की बढत ली और छठवें मुकाबले में पाँचवी बार जीत दर्ज की। ओलंपिक में लगातार चौथी बार महिला एकल में भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में है। पहले 2008 और 2012 में साइना नेहवाल अंतिम आठ तक आई थी।
सिंधु का अब 30 जुलाई को क्वार्टर फाइनल जापान की अकाने याकामुची से है। चौथे क्रम की 23 वर्षीय अकाने और सिंधु के बीच हुए 18 मैचों में सिंधु 11बार जीती है, इस साल 9 मार्च को आँल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने अकाने को एक घंटे16 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 16-21,21-16,21-19 से हराया है। सिंधु का पलडा भारी है।
महिला एकल में सभी टाँप-8 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में हैं लेकिन पुरुष एकल में उलटफेरों का सिलसिला जारी है।

नंबर एक केंतो मोमोतो लीग मे ही बाहर

दक्षिण कोरिया के हेओ क्वांग ही ने दुनिया के नंबर एक जापान के केंतो मोमोतो को 21-15,21-19 से हराकर समूह लीग में ही बाहर कर दिया और सीधे क्वार्टर फाइनल में आ गए। उलटफेरी ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन ने नीदरलैंड्स के मार्क काल्जोयुव को 21-17,3-11,21-19 से प्री क्वार्टर फाइनल में हरा दिया।

जापानी चुनौती नही

पुरुष एकल में जापानी चुनौती समाप्त हो गई, कांता त्सुनेयामा इंडोनेशिया के एंथोनी सिन्सुका जिंटिंग से 18-21,14-21से हार गए। मिश्रित युगल फाइनल, पुरुष युगल और महिला युगल सेमीफाइनल में भी जापानी चुनौती नही हैं, महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ही दो जापानी है,मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक ने पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के मार्कुस फेरनाल्डी जिदेअन और केविन संजया सुकमुल्जयो को 21-14,21-17 से हराकर बाहर कर दिया।
सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से पहला लीग मैच हारने वाले चीनी ताईपेई केली वांग और वांग चि-लिन आँल इंग्लैंड विजेता चौथे क्रम के जापान के हिरोयुकी एंडो और युता वातनाबे को 21-16,21-19 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए।
ओलंपिक विजेता चेन लोंग ने आँल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के ली जी जिया को तीन गेमों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

मुक्केबाज सतीशकुमार क्वार्टर फाइनल में

मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में सतीशकुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1से मात दी। 32 वर्षीय सतीश, टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में आनेवाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं। एशियाई खेलों में कांस्य जीत चुके सतीश अब 1अगस्त को उजबेकिस्तान के बाखोदिर जलोलोव से भिडेंगे।
फ्लाइवेट महिलाओं में भारत की उम्मीद को झटका लगा, जब 38 वर्षीय मेरी कोम कोलंबिया की इनग्रिड वेलेंसिया से 2-3 से हार गई, मेरी कोम लंदन ओलंपिक 2012में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

तीरंदाज अतानु दास भी तीसरेदौर में

विश्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी के बाद उनके पति अतानु दास ने दूसरे दौर में ओलंपिक विजेता दक्षिण कोरिया के ओह जिन-हयेक को शूट आउट में 6-5 अंको से हराकर सनसनी फैला दी।
25-26,27-27,27-27,27-22,
28-28 के बाद 10-9 स्कोर रहा, अतानु ने पहले दौर में चीनी ताईपेई के डेंग यु-चेंग को 6-4अंको से हराया। अतानु 1/8 दौर में जापान के ताकाहारु फुरुकावा से 31जुलाई को खेलेगे।

पुरुष हाँकी में तीसरी जीत

भारत ने गत ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना को 3-1से हराकर समूह लीग में दूसरा स्थान तय कर लिया है, वरुण कुमार, विवेकसागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए। विवेक सागर म.प्र.के है,भारत को समूह का आखिरी मैच जापान से 30 जुलाई को खेलना है।

धर्मेश यशलहा

सरताज अकादमी

" *स्मैश* "
Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *